Akshay Kumar और Priyadarshan कई सालों बाद साथ में एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म में कामकर रहे हैं. इस फिल्म का नाम है, Bhooth Bangla. इस बीच खबर चल रही है कि RamCharan शायद 'भूत बंगला' में नजर आ सकते हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फोटो काफीवायरल है. इसमें Ram Charan दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये तस्वीर 'भूत बंगला'के सेट की ही है. देखें वीडियो.