Hrithik Roshan की फिल्म Krrish 4 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म कोलेकर आए दिन कुछ ना कुछ अपडेट्स भी आते रहते हैं. कभी इसकी स्टोरीलाइन को लेकर तोकभी शूटिंग और प्रोडक्शन को लेकर. सांइस-फिक्शन जॉनर की इस फ्रेंचाइज फिल्म पर हालही में प्रोड्यूसर और डायरेक्टर Rakesh Roshan ने 'कृष 4' पर बात की. उन्होंनेबताया कि इसकी स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है. इसका बजट भी काफी ज्यादा है. देखेंवीडियो.