महेश बाबू के लेकर बनाई जा रही SS Rajamouli की अगली फिल्म SSMB 29 चर्चा में बनीहुई है. Prithviraj Sukumaran और Priyanka Chopra भी इसमें लीड रोल में हैं. आए दिनफिल्म से जुड़ा कोई न कोई अपडेट आता रहता है. पहले बताया गया था कि ये फिल्मBahubali की तरह दो हिस्सों में बनेगी. मगर अब ख़बर है कि राजामौली ने ये प्लानकैंसिल कर दिया है. उन्होंने तय किया है कि वो इस फिल्म को एक ही पार्ट मेंबनाएंगे. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.