Dino Morea ने कई फिल्में की. उन्हें Raaz के लिए जाना जाता है. Vikram Bhatt केडायरेक्शन में बनी इस फिल्म में Bipasha Basu भी थीं. साल 2002 में 'राज़' के साथShahrukh Khan की Devdas भी रिलीज़ हुई थी. कमाई के मामले में 'राज़', 'देवदास' सेबड़ी फिल्म थी. 'देवदास', संजय लीला भंसाली की बिग बजट फिल्म थी. जिसमें ऐश्वर्याराय बच्चन और माधुरी दीक्षित भी नज़र आई थीं. 'राज़' में बिपाशा और डीनो के साथMalini Sharma भी थीं. इस फिल्म के बाद भयंकर प्रसिद्धि मिली. ये वो दौर था जब सोशलमीडिया का बोलबाला नहीं था. देखें वीडियो.