कई तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर के घर और ऑफिस पर इनकम टैक्स डिपार्मेंट ने छापा मारा.8 जगहों पर विभाग की 55 से अधिक टीमें छापेमारी में शामिल थीं. जिनके यहां छापापड़ा है, उनमें प्रोड्यूसर दिल राजू, रविशंकर यलामंचिली और नवीन येरनेनी जैसे बड़ेनाम शामिल हैं. पूरी खबर के लिए वीडियो देखें.