दी सिनेमा शो के आज के एपिसोड में हम बताएंगे कि मनोज बाजपेयी की 'दी फैमिली मैनसीज़न 3' को कैसा पब्लिक रिएक्शन मिल रहा है. 'स्पिरिट' के लिए प्रभास का लुक टेस्टहो चुका है. प्रोडक्शन टीम उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख कर दंग क्यों रह गई, ये भीबताएंगे. और साथ ही 'दी लेजेंड ऑफ हनुमान' के सातवें सीज़न पर भी बड़ा अपडेट देंगे.देखिए आज का सिनेमा शो.