इंसान का दिमाग एक बहुत ही विचित्र सी चीज़ है और किसी भी जानवर के पास ऐसा दिमागनहीं है. और ये विचित्र इसलिए है क्यूंकि ये सवाल करता है. ह्यूमन माइंड इसक्यूरियस. आसमान में इंद्र धनुष निकला सबने देखा पर बस इंसान ने सोचा कि ये बनताकैसे है? बादल आया, पानी बरसा, सब भीगे पर बस इंसान ने सोचा बारिश होती कैसे है? हमहर चीज़ को सवाल करते हैं. हमें उसके पीछे कि सच्चाई जाननी होती है. we want to knowthe truth and Science is nothing but realisation of truth.