Allu Arjun की Pushpa 2. इसकी कमाई का आंकड़ां बढ़ता ही जा रहा है. इसी कमाई को औरबढ़ाने के जुगाड़ में मेकर्स ने कुछ नए सीन्स के साथ दोबारा से थिएटर्स में उतारदिया. अब जनता 'पुष्पा 2' के इसी एक्सटेंडेड वर्जन को देखने एक बार फिर उमड़ पड़ी.18 जनवरी की रात देशभर के कई सिनेमाघर हाउसफुल गए. 'पुष्पा 2' के बढ़े सीन्स परलोगों ने ताली तो पीटी ही हॉल के अंदर नारेबाज़ी भी खूब की. सुकुमार के डायरेक्शनमें बनी अल्लू अर्जुन की ये फिल्म 45 दिनों में सिर्फ इंडिया में 1225.65 करोड़रुपये कमा गई. जिसमें इसके हिंदी वर्जन से करीब 806.4 करोड़ रुपये कलेक्ट हुए. वहींवर्ल्ड वाइड इसने 1,731.6 करोड़ रुपये बटोरे. देखें वीडियो.