एडवांस बुकिंग में फिल्म देखने वालों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया को देखते हुए,उद्योग के विशेषज्ञों को भरोसा है कि शाहरुख खान-स्टारर "पठान" बॉक्स ऑफिस पर 45 से50 करोड़ रुपये के बीच खुलेगी. यश द्वारा समर्थित "पठान" के लिए अग्रिम बुकिंग राजफिल्म्स, 20 जनवरी से शुरू हुई. फिल्म कथित तौर पर पूरे भारत में 5,000 स्क्रीन्सपर रिलीज होने के लिए तैयार है. यह शाहरुख खान की पहली फिल्म है जिसमें सुबह 6 बजेशो होते हैं. देखिए वीडियो.