Hera Pheri 3 से परेश रावल का नाम हटने के बाद मचा बवाल थम नहीं रहा है. लोग उनकीगैर-मौजूदगी में फिल्म को बंद करने की मांग करने लगे. Akshay Kumar की प्रोडक्शनकंपनी Cape Of Good Films ने भी परेश पर 25 करोड़ का मुकदमा कर दिया है. मगर अबफिल्म के डायरेक्टर Priyadarshan ने अपने साइड की कहानी बताई है. क्या बतायाउन्होने? देखिए वीडियो.