Amazon Prime Video की सीरीज़ Paatal Lok Season- 2, 17 जनवरी 2025 को रिलीज़ होनेवाली है. साल 2020 में इस सीरीज़ का पहला सीज़न आया था. क्रिटिक्स और दर्शकों सेसीरीज़ को तगड़ा रिस्पॉन्स मिला. सीरीज़ के एक्टर Jaideep Ahlawat ने अपने एक इंटरव्यूमें इस बारे में बात भी की. जयदीप ने कहा कि 15 मई 2020 के बाद सब कुछ बदल गया.बीते चार सालों में 'पाताल लोक 2' के बारे में लोगों ने खूब पूछा . ऐसा एक दिननहीं गया जहां लोगों ने मुझसे सामने से, मैसेज कर के, या सोशल मीडिया पर उसके बारेमें न पूछा हो. देखें वीडियो.