Oscars 2023 अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है. अपना फोकस इस बात पर है कि इंडिया कोक्या मिला. अपने को कुल 3 नॉमिनेशंस मिले थे. बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट कैटेगरीमें The Elephant Whisperers ने ऑस्कर जीता. बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में RRRके गाने Naatu Naatu को अवॉर्ड मिला. बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में नॉमिनेटहुई All That Breathes अवॉर्ड नहीं जीत सकी. अब पढ़िए ऑस्कर विनर्स की कंप्लीटलिस्ट.