Oscars में Sean Baker की फिल्म Anora ने पांच अवॉर्ड्स जीते. बेस्ट डायरेक्टर,बेस्ट पिक्चर, एडिटिंग, ओरिजनल स्क्रीनप्ले और बेस्ट एक्ट्रेस. ‘अनोरा’ के लिएमाइकी मैडिसन को बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड मिला. शॉन बेकर के लिए ये फिल्मइसलिए भी खास है क्योंकि, 'अनोरा' को ना सिर्फ उन्होंने डायरेक्ट किया है, बल्किइसके राइटर और एडिटर भी वो खुद ही हैं. ऑस्कर जीतने के बाद शॉन ने पेरेंट्स से अपीलकी कि वो अपने बच्चों को थिएटर में ही फिल्म दिखाने ले जाएं. क्या कहा सीन बेकर ने,जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.