22 जनवरी 2026 को 98वें ऑस्कर नॉमिनेशन घोषित हुए. इसमें ‘सिनर्स’ ने सबसे ज्यादानॉमिनेशंस हासिल कर इतिहास रच दिया. ऑस्कर 2026 की 16 कैटेगरी में 'सिनर्स' नॉमिनेटहुई है. ये ऑस्कर भारत के लिए भी काफी खास था. क्योंकि नीरज गायवान की ‘होमबाउंड’फिल्म भी इसमें शामिल थी. ये बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के नॉमिनेशंस की रेस मेंथी. मगर फाइनल नॉमिनेशंस ये फिल्म बाहर हो गई. देखें वीडियो.