आज गया था 'हम आपके हैं कौन' बनाने वाले सूरज बड़जात्या की फ़िल्म, 'ऊंचाई' देखने. कई ऐसे मौके आए, थिएटर में लोग सिसकियां भर रहे थे. उनकी आंखों से आंसू ढलक रहे थे. कई मौकों पर जनता हंस भी रही थी. देखते हैं क्या सच में फ़िल्म ऐसी है जो आपको रुलाए भी और हंसाए भी.