चारमीनार, आई लव यू और मायलारी जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके आर चंद्रू अपनी नईफिल्म कब्ज़ा के साथ वापस आ गए हैं. इस फिल्म में किच्चा सुदीप, उपेंद्र और श्रियासरन हैं. इस फिल्म को कन्नड़ समेत तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम, मराठी और बांग्लामें रिलीज़ किया गया है. सात भाषाओं में रिलीज़ होने वाली ये पहली कन्नड़ फिल्म है.कैसे है 'कब्जा' जानने के लिए देखिए वीडियो.