‘दी लल्लनटॉप’ का सिनेमा स्पेशल शो. जिसका नाम है ‘दी सिनेमा शो’. इसमें आपकोबताएंगे सिनेमा की दुनिया की, रोज़ की, तमाम ज़रूरी ख़बरें. आज के शो में जानेंगे-1. कैंसर से लड़ते हुए महेश मांजरेकर ने बनाई सलमान की 'अंतिम'2. सुनील शेट्टी के बेटे अहान की फिल्म 'तड़प' का टीज़र आया3. धनुष, कंगना और मनोज बाजपेयी को मिले नेशनल अवॉर्ड4. आदित्य धर की फिल्म में यामी गौतम के साथ काम करेंगे प्रतीक गांधी5. आर्यन मामले में बॉलीवुड की चुप्पी पर भड़के मीका ने सबको सुना दिया