मैटिनी शो, सिनेमा की दुनिया का एक कंप्लीट शो. इस शो में सुनाएंगे बॉलीवुड किस्से. फिल्मों और फिल्म वालों की दिलचस्प कहानियां. मैटिनी शो में हमारे आज के सेग्मेंट का नाम है स्पॉटलाइट. इसमें हम बात करते हैं सिनेमा की दुनिया में चल रहे कुछ चर्चित मसलों पर. और इस बार का मुद्दा है किसान आंदोलन और पंजाबी कलाकारों का इसको बेख़ौफ़ समर्थन. पंजाबी कलाकार, किसानों से लेकर आतंकवाद और अन्य तमाम मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं. कई बार बेहद स्पष्टता से. इतनी कि उनके साहस पर हैरानी होने लगे. आइए इस पर बात करते हैं. देखिए वीडियो.