मैटिनी शो, सिनेमा की दुनिया का एक कंप्लीट शो. इस शो में सुनाएंगे बॉलीवुड किस्से. फिल्मों और फिल्म वालों की दिलचस्प कहानियां. मैटिनी शो में हमारे आज के सेग्मेंट का नाम है स्पॉटलाइट. इसमें हम बात करते हैं सिनेमा की दुनिया में चल रहे कुछ चर्चित मसलों पर. जूनो, इन्सेप्शन और X-Men सीरीज़ की फिल्मों में लीडिंग लेडी के तौर पर काम कर चुके एक्टर एलियट पेज ने दुनिया को बताया कि वो ट्रांसजेंडर हैं. एलियट पहले एलेन के नाम से जाना जाता था. इसमें जानेंगे कि- ये ट्रांसजेंडर क्या होता है? इस सब का इंडिया कनेक्शन क्या है? कौन-कौन से रियल लाइफ ट्रांसजेंडर सिनेमा की अलग-अलग फील्ड में काम कर रहे हैं?