मैटिनी शो में हमारे आज के सेग्मेंट का नाम है कहां गए ये लोग. आज के इस एपिसोड में हम बात करेंगे साल 2020 के बारे में. जिसमें बॉलीवुड में भी बहुत हलचल देखने को मिली. कई विवाद ऐसे हुए जो इंडस्ट्री के लिए इतिहास बन गए. साल के अंत में चलिए याद करते हैं कुछ ऐसे ही विवाद, जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं. किसी के लिए लोग सड़कों पर उतर आए, तो किसी के लिए सोशल मीडिया पर जमकर हैशटैग चले. बात करेंगे- 1. सुशांत की मौत 2. बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन 3. सोनू निगम और टी-सीरीज़ 4. ‘सड़क 2’ ने रच दिया इतिहास 5. ‘लक्ष्मी’ के नाम पर बवाल