मैटिनी शो, लल्लनटॉप का दुपहरी में आने वाला डेली सिनेमा शो. आज के सेग्मेंट का नाम है कहां गए ये लोग. आज के इस एपिसोड में हम मल्लिका शेरावत की बात करने वाले हैं, जिन्होंने अपनी पहली फिल्म में 17 किसिंग सीन्स करके देशभर में तहलका मचा दिया. लिपस्टिक लगाने के लिए पिटने वाली लड़की कैसे बनी इंडिया की सेक्स सिंबल? रीमा लांबा को क्यों बनना पड़ा मल्लिका शेरावत? फिल्मों में आने से पहले ही अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के साथ काम चुकी थीं मल्लिका पहली फिल्म 17 किसिंग सीन्स और देशभर में बवाल जिन महेश भट्ट ने मल्लिका को स्टार बनाया, उनकी फिल्म में काम करने से मना कर दिया