मैटिनी शो, लल्लनटॉप का दुपहरी में आने वाला डेली सिनेमा शो. आज के सेग्मेंट का नामहै कहां गए ये लोग. आज के इस एपिसोड में हम मल्लिका शेरावत की बात करने वालेहैं, जिन्होंने अपनी पहली फिल्म में 17 किसिंग सीन्स करके देशभर में तहलका मचादिया.लिपस्टिक लगाने के लिए पिटने वाली लड़की कैसे बनी इंडिया की सेक्स सिंबल?रीमा लांबा को क्यों बनना पड़ा मल्लिका शेरावत?फिल्मों में आने से पहले ही अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के साथ काम चुकी थींमल्लिकापहली फिल्म 17 किसिंग सीन्स और देशभर में बवालजिन महेश भट्ट ने मल्लिका को स्टार बनाया, उनकी फिल्म में काम करने से मना कर दिया