आज के इस एपिसोड में हम बात करने वाले हैं कोरोनेशन स्ट्रीट के बारे में. कोरोनेशनस्ट्रीट एक ब्रिटिश टीवी सीरियल है. 9 दिसंबर, 1960 को ITV नाम के ब्रिटिश चैनल परइसका पहला एपिसोड प्रसारित किया गया था. बीते हफ्ते यानी 9 दिसंबर, 2020 को इसनेटीवी पर अपने 60 साल पूरे कर लिए हैं. देखिये आज का मैटिनी शो...