मैटिनी शो, सिनेमा की दुनिया का एक कंप्लीट शो. इस शो में सुनाएंगे बॉलीवुड किस्से. फिल्मों और फिल्म वालों की दिलचस्प कहानियां. आज के एपिसोड में हम बात करेंगे कल्ट क्लासिक्स में गिनी जाने वाली फिल्म मेरा नाम जोकर की. शोमैन राज कपूर की इस फिल्म ने अपनी रिलीज़ के 50 साल पूरे कर लिए हैं. इन किस्सों में हम जानेंगे कि – जब डाइनिंग टेबल पर बैठे 16 साल के ऋषि कपूर को राज कपूर ने फिल्मों में लॉन्च कर दिया जब राज कुमार ने तैश में आकर राज कपूर की फिल्म ठुकरा दी क्यों पिट गई राज कपूर की मैग्नम ओपस 'मेरा नाम जोकर'? 'मेरा नाम जोकर' के लिए गिरवी रखे घर और स्टूडियो को राज कपूर ने कैसे बचाया?