‘दी लल्लनटॉप’ का नया शो, ‘मैटिनी शो’. मैटिनी शो के आज के सेग्मेंट का नाम है भारतटॉकीज. जहाँ हम रीजनल सिनेमा की बात करते हैं. आज बात करेंगे मलयालम फिल्म'जल्लीकट्टू' की. हाल ही में इसे भारत की ओर से ऑस्कर्स के लिए भेजा गया है. इसपरकंटेन्ट ड्रिवन फिल्में देखने वाले लोगों की खुशी अपार थी. आज जानेंगे किजल्लीकट्टू में ऐसा क्या था कि ये 'ईब आले ऊ', 'मूथॉन', 'चिंटू का बर्थडे', 'दडिसाइपल' जैसी क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्मों को पछाड़कर नॉमिनेट हुई, बताएंगे फिल्म सेजुड़ी कुछ खास बातें और इस फिल्म को साकार रूप देने वाले डायरेक्टर के बारे में.देखिए वीडियो.