महेश बाबू और एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म SSMB29 को लेकर आय दिन अपडेट आता है.कभी इसकी शूटिंग से जुड़ा तो कभी कास्टिंग और प्रोडक्शन से जुड़ा. राजामौली पहलेइंटरव्यूज़ में कह चुके हैं कि वो इस फिल्म को बहुत बड़े लेवल पर बनाना चाहते हैं.लोगों को ऐसा सिनेमैटिक एक्सपीरिएंस देना चाहते हैं, जो उन्हें पहले कभी ना मिलाहो. अब उनकी इसी फिल्म को लेकर कई सारी फैन थ्योरीज़ चल रही हैं. लोग अंदाज़ा लगारहे हैं कि राजामौली अपनी इस फिल्म को हटकर और अलग बनाने के लिए कुछ नया प्लान कररहे हैं. आज इसी थ्योरीज़ पर हम बात करेंगे.