Ranbir Kapoor इन दिनों Sandeep Reddy Vanga की Animal की शूटिंग में व्यस्त हैं.सेट से रणबीर की खून से सने कपड़ों में एक फोटो लीक हुई थी. इसमें वो बढ़े हुएबाल-दाढी के साथ सफेद कपड़े में नज़र आ रहे हैं. वजह भी बढ़ा हुआ लग रहा है.'एनिमल' को लेकर बड़ा चुप-चुप सा माहौल बन रखा है. मगर यकीनी तौर पर ये साल कीमोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. लीक्ड फोटोज़ के बहाने आप आपको इस फिल्म की कुछज़रूरी बातें बताते हैं.