'शाहकार' के चौथे एपिसोड में हमारे मेहमान हैं 'हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी के डायरेक्टरसुधीर मिश्रा. उन्होंने बताया कि अनिल कपूर और रानी मुखर्जी की 'Calcutta Mail' कीवजह से ये फिल्म कैसे बनी थी. खराब स्क्रीन टेस्ट के बावजूद चित्रांगदा सिंह कोक्यों चुना गया था. न्यूयॉर्क के कैफे में मिले, मारकेज़ ने सुधीर को क्या सलाह दीथी. पूरी बातचीत सुनने के लिए देखें शाहकार का ये एपिसोड.