‘लापता लेडीज़’ के सबसे बड़े कंफ्लिक्ट के आते ही आपको आइडिया लग जाता है कि इस कहानीका समापन कैसे होगा. फिर भी आप पूरी तरह इंवेस्टेड रहते हैं. उसकी सबसे बड़ी वजह हैकि जिस ईमानदारी से इस दुनिया को पेश किया गया है. डिटेलिंग पर काम हुआ है. शुरूमें दोनो दुल्हनों के हाथ की मेहंदी और लाल नाखून पोलिश का रंग गाढ़ा रहता है. लेकिनसमय के साथ आप उन्हें फीका पड़ते हुए देखते हैं. फिल्म की कहानी बिप्लब गोस्वामी कीरची हुई है. लल्लनटॉप के साथी यमन ने फिल्म का डीटेल में रिव्यू किया है. देखेंवीडियो-