राकेश रौशन उनकी टीम बीते कुछ सालों से Krrish 4 पर काम कर रही है. रिपोर्ट है कि‘कृष 4’ का बजट इतना बढ़ गया है कि कोई स्टूडियो फिल्म बनाने को तैयार नहीं है.सिद्धार्थ आनंद और उनकी कंपनी मारफ्लिक्स भी इस फिल्म से अलग हो गई है.