Nitesh Tiwari की Ramayana फिल्म के पहले पार्ट की शूटिंग पूरी हो चुकी है. RanbirKapoor फिल्म में राम बने हैं. को-प्रोड्यूसर Yash फिल्म में रावण के किरदार मेंनजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि यश का किरदार फिल्म के दूसरेपार्ट में ज्यादा बड़ा होगा. अब पता चला है कि यश 'रामायण' की शूटिंग इस साल कब सेशुरू करने वाले हैं. देखें वीडियो.