बॉलीवुड और रीमेक की लव स्टोरी नई नहीं है. कोई फिल्म आई. जिसकी कहानी दर्शकों को रट गई. गानों के बोल ऐसे कि तकिया कलाम बन गए. बस ऐसी ही फिल्म का कुछ सालों बाद रीमेक आ जाता है. पुराने फ्लेवर में नया तड़का लगाने की कोशिश. कभी परिणाम अच्छे, तो कभी निराशाजनक. 90 के दशक से ताल्लुक रखने वालों के लिए गोविंदा की कई फिल्में यादगार रही हैं. डायलॉग्स पर सीटी बजती थी और गानों पे कदम झूमते थे. कुछ ऐसा ही था गोविंदा की फिल्मों का जादू. अब उसी जादू को रीक्रिएट करने की कोशिश की जा रही है. देखिए वीडियो.