एक लड़का पटना से पुणे जा रहा था. मुंबई जनता एक्सप्रेस पकड़ के. देर रात जब तकट्रेन को इलाहाबाद पहुंच जाना चाहिए था, तब वो कहीं सुनसान जगह पर खड़ी थी. बड़ीदेर हो गई. जब उस लड़के ने अपने आसपास देखा, तो ट्रेन में सेना के कई जवान नज़र आए.माजरा कुछ समझ नहीं आ रहा था. थोड़ी पूछताछ करने पर पता चला कि बगल वाली एसी-2 टीयरबोगी को रात में डकैतों ने लूट लिया है. ट्रेन में इतने जवान इसलिए मौजूद थेक्योंकि तब ट्रेन पटना से सटे दानापुर कैंट के आसपास खड़ी थी. ये घटना उस लड़केदिमाग में अटकी रह गई. इस लड़के नाम है निखिल नागेश भट. अधिक जानने के लिए देखेंवीडियो.