साल 1993 में Sanjay Dutt की फिल्म Khalnayak रिलीज़ हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म नेतगड़ी कमाई की. ये फिल्म कई कारणों से विवादों में रही. फिल्म की रिलीज़ से पहले संजयदत्त को मुंबई धमाकों में उनके रोल पर आर्म्स एक्ट और TADA (Terrorist andDisruptive Activities Prevenction Act) के तहत अरेस्ट किया गया था. अखबारों मेंऐसी कई तस्वीरें छपी जहां संजय दत्त को हाथों में हथकड़ी लगाकर कोर्ट ले जाया जा रहाथा. ‘खलनायक’ को भी इसी तरह प्रमोट किया गया. ‘खलनायक’ के पोस्टर में संजय दत्त केहाथों में हथकड़ी बंधी हुई थी और लिखा था, “हां हां मैं हूं खलनायक.” इस बात परडायरेक्टर सुभाष घई की आलोचना भी हुई, कि उन्होंने संजय दत्त के केस का इस्तेमालअपनी फिल्म प्रमोशन के लिए किया. खैर फिल्म रिलीज़ हुई और उसके बाद इसके गाने ‘चोलीके पीछे क्या है’ पर भी खूब हंगामा मचा. इस फिल्म के सीक्वल को लेकर सुभाष घई नेअहम जानकारी साझा कर दी है, उन्होंने क्या बताया जानने के लिए देखें वीडियो.