बॉलीवुड प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शाज़ा मोरानी हाल ही में कोरोना पॉजिटिवनिकली थीं. अब उनकी छोटी बेटी ज़ोया को भी कोविड-19 हो गया है. ज़ोया का कोरोनाटेस्ट 6 अप्रैल को सुबह हुआ था. शाम तक रिजल्ट में उनके पॉजिटिव होने की बात कंफर्महो गई. इसके बाद ज़ोया को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती किया गया है.पहले से अस्पताल में भर्ती शाज़ा का दो दिन बाद फिर से टेस्ट होगा.