कंगना रनौत फिर से ट्विटर वॉर के केंद्र में है. उन्होंने एक ट्वीट किया. फिरघमासान शुरू हुआ. इस बार ट्वीट का मुद्दा था किसान आंदोलन. दरअसल, कंगना ने एकपोस्ट शेयर किया. प्रधानमंत्री मोदी को सपोर्ट करते हुए. पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सीइस पर भड़क गए. बता दें पंजाब म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सुपरस्टार्सबढ़-चढ़कर किसान आंदोलन को सपोर्ट कर रहे हैं. पूरा मामला तरतीब से समझते हैं. देखिएवीडियो.