Vidhu Vinod Chopra की फिल्म 12th Fail झमाझम तारीफें लूट रही है. फिल्म के लिएVikrant Massey को भी झोली भरकर प्यार मिल रहा है. '12th फेल' 2023 में IMDb परहाइएस्ट रेटिंग पाने वाली फिल्म बन गई. इस बीच Kangana Ranaut ने विक्रांत मैसी कीतारीफ की है. उन्होंने विक्रांत की परफॉरमेंस की तुलना Irrfan से कर डाली है. येवही कंगना रनौत हैं, जिन्होंने Yami Gautam के इंस्टाग्राम पोस्ट पर विक्रांत कोकॉकरोच कहा था. और उन्हें मारने के लिए चप्पल ढंढ़ने की बात कही थी. देखें वीडियो.