Kalki 2898 AD रिलीज़ के बाद से ही तारीफें बटोर रही है. हिंदी सिनेमा की इसमहत्वकांक्षी फिल्म के वीएफएक्स और विज़ुअल्स की लगातार तारीफ हो रही है. फिल्मभयंकर पैसे छाप रही है. जिन्होंने फिल्म देखी है वो अब इसके सीक्वल का इंतज़ार कररहे हैं. रिसेंटली 'कल्कि' के एक्टर ने बताया कि इसका सीक्वल पहली वाली फिल्म से भीज़्यादा बड़ा होगा. रिसेंटली 'कल्कि' के एक्टर Humhu ने 'कल्कि' के सीक्वल पर बातकी है.