दीपिका पादुकोण ने Kalki 2898 AD का सीक्वल छोड़ दिया है. वजह बताई जा रही हैएक्ट्रेस की कुछ शर्तें, जो मेकर्स ने पूरी नहीं की. अब इसमें अपडेट ये है किमेकर्स फिल्म में दीपिका की जगह प्रियंका चोपड़ा को कास्ट करना चाहते हैं. इस कतारमें आलिया भट्ट, अनुष्का शेट्टी और साई पल्लवी का भी नाम शामिल है. लेकिन 'कल्कि 2'में डायरेक्टर ऐसी अभिनेत्री को लेना चाहते हैं, जो प्रभास की स्टार पावर को मैच करसके. इसलिए प्रियंका को ज्यादा तरहीज दी जा रही है. देखें वीडियो.