27 जून 2024 को सिनेमाघरों में Kalki 2898 AD रिलीज हुई थी. फिल्म में प्रभास, कमलहसन, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण थे. फिल्म को पोलराइजिंग रिव्यूज मिले थे.लेकिन इसने 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली. अब लोगों को फिल्म के दूसरे पार्ट काइंतजार है. कल्कि में एक दमदार कैमियो था. कई लोग इस बात को लेकर एक्साइटेड हैं किफिल्म में श्रीकृष्ण का किरदार किसने निभाया? अब फिल्म के डायरेक्टर Nag Ashwin नेइस बारे में बात की है. देखें वीडियो.