‘दी लल्लनटॉप’ का सिनेमा स्पेशल शो. जिसका नाम है ‘दी सिनेमा शो’. इसमें आपकोबताएंगे सिनेमा की दुनिया की, रोज़ की, तमाम ज़रूरी ख़बरें. आज के शो में जानेंगे-1. 'वी आर' को मिला 'एलबम ऑफ द ईयर' अवॉर्ड2. थप्पड़ कांड के बाद विल की फिल्म पर काम रुका3. इम्तियाज़ की सीरीज़ 'डॉक्टर अरोड़ा' का टीज़र आया4. मेमोरियल सेक्शन में लता को नहीं मिली जगह5. डेनियल क्रेग की कोविड-19 रिपोर्ट पॉज़िटिव