‘दी लल्लनटॉप’ का सिनेमा स्पेशल शो. जिसका नाम है ‘दी सिनेमा शो’. इसमें आपकोबताएंगे सिनेमा की दुनिया की, रोज़ की, तमाम ज़रूरी ख़बरें. आज के शो में जानेंगे-1. थप्पड़ कांड के बाद क्रिस रॉक ने दी लाइव परफॉर्मेंस2. ऑस्कर की होस्ट ने बताया क्रिस ने उनसे मांगी थी माफी3. 'हाउस ऑफ ड्रैगन' का 21 अगस्त को होगा प्रीमियर4. विल ने सेरेमनी से बाहर जाने से कर दिया था इंकार5. ब्रूस विलिस मेडिकल कंडीशन्स की वजह से छोड़ेंगे एक्टिंग