कल Jawan का पहला गाना आया Zinda Banda. बताया जा रहा है कि इसी के साथ फिल्म केप्रमोशंस की प्रक्रिया शुरू हो रही है. आगे कुछ गाने और आएंगे. उसके बाद सीधेरिलीज़ से पहले फिल्म का दूसरा ट्रेलर आएगा. अब खबर आ रही है 'जवान' के एंड क्रेडिटसॉन्ग के बारे में. बताया जा रहा है कि Ramaiya Vastavaiya के साथ कई गानों कोमिलाकर एक नया गाना तैयार किया गया है. इसमें Shahrukh Khan के दोनों किरदार नज़रआएंगे. 'जवान' में शाहरुख खान, बाप और बेटे दोनों का किरदार निभा रहे हैं. पिता कानाम विक्रम बताया जा रहा है. बेटे वाले कैरेक्टर का नाम आज़ाद. देखें वीडियो.