आदित्य धर की 'धुरंधर' का तेलुगू वर्जन 19 दिसंबर को रिलीज हो रहा है. इस दिन JamesCameron की फिल्म Avatar: Fire and Ash भी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. जाहिरहै कि ‘धुरंधर’ वालों ने भी पूरी रिसर्च की होगी. तभी फिल्म को ‘अवतार 3’ के साथलाने का प्लान किया होगा. 'धुरंधर 2' की भी घोषणा मेकर्स ने बेधड़क की है. ये 19मार्च 2026 को आएगी. इसी दिन यश की 'टॉक्सिक' भी रिलीज हो रही है. देखें वीडियो.