धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जॉयलैंड नामक एक पाकिस्तानी फिल्म की तारीफहुई है. लाहौर पर आधारित, 'जॉयलैंड' एक पितृसत्तात्मक परिवार के सबसे छोटे बेटे कीकहानी है जो एक ट्रांस महिला के प्यार में पड़ जाता है. कान्स में मान्यता के बादसे उर्दू भाषा की ड्रामा फिल्म को दुनिया भर में कई प्रशंसा मिली है. डीआईएफएफ केआधिकारिक अकाउंट से किए गए एक ट्वीट में बताया गया है कि लोग जोयलैंड को खुशी सेदेख रहे हैं और आंखों से आंसू भर आए हैं.