IMDb ने साल 2025 के टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर इंडियन एक्टर्स की लिस्ट जारी की है. मगरइन 10 एक्टर्स में शाहरुख खान, सलमान खान, रजनीकांत, अक्षय कुमार, अजय देवगन औररणबीर कपूर जैसे सुपरस्टार्ट अपनी जगह नहीं बना पाएं. लिस्ट में टॉप पर दोन्यूकर्मस को जगह मिली हैं. आमिर खान इसमें किस नंबर पर हैं? ये जानने के लिएवीडियो देखें.