ऋतिक रोशन ने अचानक ही लोगों के साथ मजाक में अपनी फिल्म War 2 का जिक्र किया औरउनका यह बयान बहुत वायरल हो रहा है. दुबई में “Hrithik The Symphony” प्रोजेक्ट केउद्घाटन कार्यक्रम में उन्हें बड़े प्यार से स्वागत मिला. आमतौर पर सितारे धन्यवादकहते हैं, लेकिन ऋतिक ने मजाकिया अंदाज में अपनी ही फिल्म का मजाक उड़ाया. भीड़ कीतालियों की आवाज सुनकर उन्होंने कहा कि War 2 बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई, जिससे यहस्वागत और भी खास लग रहा था. ऋतिक ने और क्या कहा, जानने के लिए देखें वीडियो.