नीरज घेवान की डायरेक्शन में बनी 'होमबाउंड ' में सेंसर बोर्ड ने 11 कट लगाने काआदेश दे दिया है. इसके अलावा फिल्म से 77 सेकंड के फुटेज को हटा दिया है. फिल्म मेंकहां 11 कट लगे और कौन से 77 सेकंड के फुटेज को हटाया गया, जानने के लिए वीडियोदेखें.