Paresh Rawal के Hera Pheri 3 से अलग होने के बाद से फिल्म पर लगातार अपडेट आ रहेहैं. हाल में Suniel Shetty ने फिल्म में Kartik Aaryan के जुड़ने पर उनके किरदारपर बात की. उन्होने बताया कि कार्तिक को भले ही अक्षय की जगह पर रखा जा रहा था, मगरउनका किरदार राजू नहीं कुछ दूसरा था. क्या बताया उन्होने? देखिए वीडियो.