पिछले कुछ समय से मुख्यधारा में मायथोलॉजी फिल्में बन रही हैं. ये फिल्में पैसा भीबना रही हैं. इन फिल्मों की खबरों पर बनने वाले वीडियो हमारे लिए व्यूज़ बना रहेहैं. 13 अगस्त 2022 को रिलीज़ हुई तेलुगु फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ को याद कीजिए. जहांमॉडर्न दुनिया में घटने वाली कहानी को कृष्ण के कड़े से जोड़ा गया. ‘लाल सिंह चड्ढा’और ‘रक्षा बंधन’ जैसी बड़ी हिंदी फिल्मों के साथ रिलीज़ हुई. वर्ड ऑफ माउथ से ऐसा तूलपकड़ा कि हर कोई ‘कार्तिकेय 2’ की बात कर रहा था. हमारी हर सुबह मीटिंग में एकआइडिया कम-से-कम ‘कार्तिकेय 2’ पर होता. देखिए वीडियो.