‘कुली नंबर 1’ का रीमेक आया. जनता परेशान हो गई. नाइंटीज़ के नॉस्टैल्जिया को कलेजे से चिपटाए रखने वाले लोग भावुक हो गए. भावुक से ज़्यादा आहत हुए. जबकि ओरिजिनल ‘कुली नंबर 1’ कोई महान फिल्म तो थी नहीं, जिसके बरबाद होने पर इतने आंसू बहाए जाएं. मेरी बात को यूं समझिए. बचपन में आर्ट की क्लास में मैं वो नदी, पहाड़, पेड़, सूरज और नाव वाली पेंटिंग बनाती थी. एक बार ऐसी बन गई कि उसे बहुत तारीफें मिलीं. कमाल तो नहीं बनी थी, लेकिन मेरी उम्र और टैलेंट के हिसाब से ठीक-ठाक बन पड़ी थी. मैंने उसे संभालकर रख लिया. देखिए वीडियो.